भोपाल: मध्य प्रदेश के भिंड में एक पत्रकार को डंपर ने कुचल दिया, जिसमें उसकी मौत हो गई. परिवार की तरफ से यह कहा जा रहा है कि यह हादसा नहीं बल्कि हत्या है. मगर अब इस मामले में शिवराज सरकार ने सक्रियता दिखाई है और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पत्रकार के मौत की सीबीआई जांच के आदेश दिये हैं.
संदीप शर्मा एक न्यूज़ चैनल से जुड़े थे और उन्होंने एक स्टिंग ऑपरेशन कर रेत माफ़िया और पुलिस के गठजोड़ को उजागर किया था. परिवार का आरोप है कि इसी वजह से उनकी हत्या की गई. आरोप है कि डंपर जानबूझकर उनका पीछा कर रहा था और कोतवाली के नज़दीक ही डंपर ने उन्हें टक्कर मारी. डंपर का ड्राइवर फ़रार है. क्योंकि पुलिस पर भी उंगली उठी, इसलिए SIT बना दी गई.
भोपाल। बिजनेस लीडर्स समिट को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि, लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ होना चाहिये। इसके लिये संविधान में संशोधन होना चाहिये, साथ ही कहा कि प्रदेश में सिंचाई क्षमता बढ़ाने पर एक लाख दस हजार करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे।
समिट में सीएम ने बताया कि, इससे सत्ताधारी राजनीतिक दलों को विकास योजनाएं बनाने और उन्हें अच्छी तरह लागू करने का समय मिलेगा। उन्होंने कहा कि बार-बार चुनावों से धन और ऊर्जा दोनों का क्षय होता है। प्रयोग के तौर पर प्रदेश में पंचायतों, नगरीय निकायों, सहकारिता संस्थाओं, जल उपभोक्ता संस्थाओं और अन्य संस्थाओं के चुनाव एक साथ कराने पर विचार किया जायेगा।
भोपाल। आज के समय में आधार कार्ड हर जगह जरूरी है। चाहे बात फोन नंबर को एक्टिवेट कराने की हो या फिर बैंक खाता खुलवाने की, आधार कार्ड की जरूरत आपको हर जगह होती है। आपको बता दें कि आधार नंबर जारी करने को लेकर हालिया रिपोर्ट मध्य प्रदेश के लिए चिंताजनक है। आधार नंबर के मामले में मप्र का देश में 21वां स्थान है। बच्चों और किशोरों को आधार नंबर देने के मामले में स्थिति और बदतर है।
भोपाल। मंत्री नरोत्तम मिश्रा भाजपा के अगले प्रदेश अध्यक्ष बन सकते हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सहमति के बाद पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं की भी सहमति मिश्रा के नाम पर बनती नजर आ रही है। गुरुवार देर शाम मुख्यमंत्री ने दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की।
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर जारी अटकलों पर शुक्रवार को विराम लगा दिया। उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल में विस्तार जल्द होगा। इसकी तारीख एक दिन पहले ही बताऊंगा। बताया जा रहा है कि मंत्रिमंडल में दो या तीन सदस्य नए शामिल किए जा सकते हैं। इसमें मालवा क्षेत्र को प्रतिनित्वि मिलने की संभावना सर्वाधिक जताई जा रही है।
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान डिंडौरी जिले के बालपुर गांव में वीरांगना रानी अवंतीबाई के बलिदान दिवस पर आयोजित समारोह सह-अंत्योदय मेला एवं महिला सम्मेलन में शामिल हुए, जहां उन्होंने कहा कि वीरांगना रानी अवंतीबाई महिला सशक्तिकरण की प्रतीक हैं।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में अगले माह 7 अप्रैल को जिला स्तरीय अंत्योदय मेला प्रस्तावित है। अंत्योदय मेले में मुख्यमंत्री सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत हितग्राहियों को सहायता वितरित करेंगे। साथ ही विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास भी अंत्योदय मेले में होगा। नगरीय क्षेत्र की अवैध कॉलोनियों को वैध करने की योजना की शुरूआत भी मुख्यमंत्री द्वारा अंत्योदय मेले में की जायेगी।
इंदौर. भारत के बैंकों में गड़बड़ी के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि बैंकों में कुल जमा रकम का केवल 30 फीसदी पैसा ही सुरक्षित है। अब आरबीआई ने एक और खुलासा किया है। रिजर्व बैंक के मुताबिक देश के 64 बैंकों में 11,302 करोड़ रुपए की रकम का कोई दावेदार नहीं है। खासकर चौंकाने वाली बात ये है कि इस रकम में कुल 3 करोड़ खाते शामिल हैं।
भोपाल.मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हिंदू नववर्ष और नवरात्रि के पहले दिन 2790 होमगार्ड सैनिकों को परमानेंट करके बड़ा तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री ने रविवार सुबह अपने निवास पर 'निष्काम सेवा कार्यक्रम' में होमगार्ड सैनिकों से मुलाकात के बाद ये घोषणा की। कार्यक्रम में प्रदेशभर से होमगार्ड सैनिक पहुंचे थे। इस फैसले को कैबिनेट ने पहले ही पास कर दिया था।
भोपाल.मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हिंदू नववर्ष और नवरात्रि के पहले दिन 2790 होमगार्ड सैनिकों को परमानेंट करके बड़ा तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री ने रविवार सुबह अपने निवास पर 'निष्काम सेवा कार्यक्रम' में होमगार्ड सैनिकों से मुलाकात के बाद ये घोषणा की। कार्यक्रम में प्रदेशभर से होमगार्ड सैनिक पहुंचे थे। इस फैसले को कैबिनेट ने पहले ही पास कर दिया था।
-बता दें कि सिंहस्थ महाकुंभ में होमगार्ड जवानों की उत्कृष्ट सेवा को देखते हुए ये निर्णय लिया है। सीएम शिवराज की अध्यक्षता में बीते हफ्ते हुई कैबिनेट की बैठक में इस मसले पर मुहर पहले ही लग चुकी थी और अब रविवार को सरकार ने इसकी घोषणा कर दी।